इस्लामाबाद। अमेरिकी मैगजीन के एफ-16 को लेकर किए गए दावे के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर बड़ा हमला बोला है। पीएम इमरान खान ने केंद्र में सत्तासीन बीजेपी पर युद्ध का उन्माद पैदा करने का आरोप लगाया है। साथ ही यह भी दावा किया है कि, भारत ने उनका कोई भी एफ-16 विमान नहीं मार गिया है। यह अमेरिका की प्रमुख पत्रिका की रिपोर्ट से साबित हो गया है। बता दें कि, अमेरिका स्थित ‘फॉरेन पॉलिसी’ मैगजीन में गुरुवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया था कि अमेरिकी अधिकारियों ने हाल में पाक वायु सेना के एफ-16 विमानों की गिनती की है और उन्हें एक भी विमान गायब नहीं मिला।
इमरान ने BJP पर लगाया झूठ बोलने का आरोप
शनिवार को इमरान खान ने ट्वीट कर कहा कि, सच्चाई की हमेशा जीत होती है और यही सबसे अच्छी नीति है। युद्ध उन्माद पैदा कर और पाक के एफ-16 विमान को गिराने के झूठे दावे के जरिये चुनाव जीतने की बीजेपी की कोशिश को अमेरिकी रक्षा अधिकारियों की पुष्टि से झटका लगा है जिन्होंने कहा है कि पाकिस्तानी बेड़े से एक भी एफ-16 लापता नहीं है। अमेरिकी मैगजीन की इस रिपोर्ट के बाद विपक्ष भी मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है।