Ayushman Bharat free surgery: गुजरात के नवसारी में आयुष्मान भारत योजना ने एक गरीब दंपति की जान बचाई. जिग्नासाबेन और बिपिनभाई ने मुफ्त सर्जरी करवाई, जिससे वे गंभीर बीमारियों से उबर पाए.
गुजरात के नवसारी ज़िले के विजलपोर गांव में रहने वाले जिग्नासाबेन और बिपिनभाई पटेल एक वक्त बीमारियों से घिरे हुए थे. परिवार की आमदनी सीमित थी और इलाज के खर्चे बहुत ज़्यादा. जिग्नासाबेन को कान की गंभीर समस्या थी, वहीं बिपिनभाई मुंह के कैंसर से जूझ रहे थे. इलाज के लिए हज़ारों रुपये की ज़रूरत थी, जो इस मध्यम वर्गीय परिवार के लिए जुटा पाना आसान नहीं था.
आयुष्मान कार्ड ने दी राहत की सांस
ऐसे मुश्किल वक्त में जिग्नासाबेन और बिपिनभाई को जानकारी मिली आयुष्मान भारत योजना की, जिसे एमए कार्ड भी कहा जाता है. जिग्नासाबेन ने इस योजना के ज़रिए निजी अस्पताल में कान की सर्जरी करवाई, जिसका खर्च करीब ₹30,000 बताया गया था, लेकिन कार्ड के चलते यह इलाज पूरी तरह मुफ्त हो गया. इसके बाद बिपिनभाई ने भी इस योजना का लाभ उठाया और उनका मुंह का कैंसर का ऑपरेशन भी मुफ्त में हुआ. दोनों अब स्वस्थ हैं और सरकार का दिल से धन्यवाद कर रहे हैं.
‘आयुष्मान’ बना लाखों का सहारा
नवसारी जिले के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वाला ने बताया कि इस साल अब तक जिले में 63 करोड़ रुपये की लागत से 29,000 से ज़्यादा लोगों का मुफ्त इलाज हुआ है. वहीं, पिछले साल यह संख्या 38,000 से ऊपर थी और इलाज पर करीब 87 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे. जिले में अभी कुल 7 लाख से ज़्यादा लोग पीएमजेएवाई योजना के तहत पंजीकृत हैं.
कैसे पता करें कि आप इस योजना के लिए पात्र हैं?
अगर आप जानना चाहते हैं कि आप आयुष्मान भारत योजना के लिए योग्य हैं या नहीं, तो बस pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाएं.
-
- वहां “क्या मैं पात्र हूँ?” विकल्प पर क्लिक करें.
- फिर अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP से सत्यापन करें.
- उसके बाद राज्य, ज़िला और आधार या राशन कार्ड नंबर डालें.
- अगर आपका नाम लिस्ट में है, तो आप योजना के लाभार्थी हैं.
जरूरी दस्तावेज़ क्या हैं?
-
- आधार कार्ड या कोई भी मान्य पहचान पत्र
- राशन कार्ड (परिवार की जानकारी के लिए)
- आय प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)
- पते का प्रमाण (जैसे बिजली का बिल)
ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?
-
- वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं.
- “रजिस्टर” या “अभी आवेदन करें” विकल्प चुनें.
- अपनी जानकारी भरें और दस्तावेज़ अपलोड करें.
- OTP के ज़रिए पहचान सत्यापित करें.
- आवेदन जमा करें और कार्ड अप्रूवल का इंतजार करें.
- एक बार स्वीकृति मिलने पर, आप डिजिटल कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
ऑफलाइन पंजीकरण भी है आसान
अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है, तो आप नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) या सरकारी अस्पताल जाकर भी कार्ड बनवा सकते हैं. बस जरूरी दस्तावेज़ लेकर जाएं और फॉर्म भरवाएं. पहचान की पुष्टि के बाद आपका कार्ड बन जाएगा.