International Latest News

ईरान में आई बाढ़, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हो रहा ऐसा हाल

ईरान की आपातकालीन सेवाओं ने कहा कि ईरान के अधिकतर प्रांतों में आई बाढ़ में 19 लोगों की जान चली गई जबकि 90 से ज्यादा अन्य जख्मी हो गए.

राहतकर्मियों ने बताया कि दक्षिण के शहर शिराज में हताहतों के आंकड़ों की बात करें तो यहां 17 लोगों की जान गई जबकि 94 लोग घायल हो गए वहीं पश्चिमी प्रांत करमनशाह के सरपोल-ए जाहब और लोरेस्तान में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई.

देश के आपदा प्रबंधन संगठन ने कहा कि ईरान अपने 31 में से 25 प्रांतों में अभूतपूर्व बाढ़ का सामना कर रहा है. बाढ़ का ताजा मामला अधिकतर पश्चिम और दक्षिण पश्चिम ईरान में सामने आया है जहां 19 मार्च को पूर्वोत्तर गोलेस्तान और मजनदारन प्रांतों में आई भीषण बाढ़ के बाद इस तरह की बाढ़ की घटना सामने आई है.

इन दोनों प्रांतों में आई बाढ़ के लिये हताहतों का कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं दिया गया था. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं और लोगों को दूसरी सुरक्षित जगहों पर भेजा रहा है. आपादा विभाग ने आनेवाले दिनों में और बारिश होने की आशंका जताई है.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply