Bhopal

ई-टेंडर घोटाला : एंट्रेस कंपनी के वाईस प्रेजिडेंट गिरफ्तार

हज़ारो करोड़ के ई-टेंडरिंग घोटाले में आज EOW ने बैंगलोर की एंट्रेस सिस्टम लिमिटेड कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनोहर एमएन को गिरफ्तार किया है । EOW ने इस घोटाले में कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट मनोहर एमएन की ऑस्मो कंपनी के डायरेक्टर्स वरुण चौधरी और विनय चतुर्वेदी के अलावा मप्र इलेक्ट्रॉनिक विकास निगम के आरोपियों के साथ अपराध में संलिप्तता पायी थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ।

जांच में एंट्रेस सिस्टम लिमिटेड कंपनी को मध्य प्रदेश ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल के डाटा को सुरक्षित नहीं रखने तथा गोपनीयता भंग करने का आरोपी पाया गया है । आरोपी मनोहर एमएन ने ऑस्मो कंपनी के डायरेक्टर्स आरोपी वरुण चौधरी और विनय चतुर्वेदी को मध्य प्रदेश ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल की यूजर आईडी और पासवर्ड उपलब्ध कराये थे । उपरोक्त आरोपियों ने यूजर आईडी और पासवर्ड का दुरूपयोग कर मप्र ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल में एक्सेस किया और विभिन्न विभागों के अनेक ई -टेंडरों के बिड राशि में हेर-फेर कर हजारों करोड़ रुपयों का घोटाला किया ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply