Centeral Government Current Affairs

उत्तराखंड :शराब के नशे में भाजपा विधायक ने लहराए हथियार , साथ खड़े समर्थकों ने कहा आप जैसा कोई नहीं।

भाजपाई नाजाने किस नशे में चूर हैं के अब बीजेपी द्वारा निष्कासित करने के बावजूद उनका खुमार उतरने का नाम नहीं ले रहा है, ताज़ा घटना उत्तराखंड की है वह के एक भाजपा विधायक प्रणव सिंह ने एक शराब पार्टी में हथियार लहराए। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। विधायक ने अपने पैर का सफल ऑपरेशन होने की खुशी में समर्थकों को पार्टी दी थी। इस दौरान वे दो पिस्टल और गन लेकर डांस कर रहे थे।

प्रणव उत्तराखंड के खानपुर से विधायक हैं। हाल ही में विधायक को एक पत्रकार को धमकी देने के आरोप में पार्टी से तीन महीने के लिए सस्पेंड किया गया था। पुलिस ने कहा है कि विधायक के पास दिख रहे हथियार लाइसेंसी हैं या नहीं, इसकी जांच की जाएगी।

भाजपा कड़ी कार्रवाई कर सकती है
शराब पार्टी में विधायक के हथियार लहराने पर उसके समर्थक तारीफ करते हैं। वे कह रहे हैं, ‘‘उत्तराखंड में ऐसा कोई नहीं कर सकता, सिर्फ आप ही कर सकते हैं।’’ इस पर प्रणव कहते हैं, ‘उत्तराखंड में ही नहीं, बल्कि देश में ऐसा कोई नहीं कर सकता।’ सूत्रों की मानें तो विधायक की इस करतूत पर भाजपा कड़ी कार्रवाई कर सकती है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply