पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा गुरुवार रात 10 बजे से बंगाल की 9 लोकसभा सीटों पर चुनाव प्रचार पर रोक लगा दी जो की शुक्रवार को बंद होना था। इस पर कांग्रेस ने कहा कि चुनाव आयोग का यह फैसला उसकी कमजोरी दिखाता है। देश में मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट (आदर्श आचार संहिता) की जगह मोदी कोड ऑफ मिसकंडक्ट लागू है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘‘बंगाल में चुनाव प्रचार 16 तारीख की रात से रोक दिया जाएगा। यह चुनाव आयोग का भाजपा को तोहफा लगता है। यह चुनाव आयोग की कमजोरी दिखाता है कि वह स्वतंत्र और साफ चुनाव नहीं करा सकता। सुरजेवाला ने यह भी कहा, ‘‘क्या EC ने आज रात से प्रचार इसी लिए बंद किया, ताकि मोदी की दो रैलियां बंगाल में हो सकें। मोदी और शाह की तरफ से आचार संहिता तोड़ने के बारे में चुनाव आयोग को करीब 11 शिकायतें की गईं, वह भी सबूतों के साथ, लेकिन चुनाव आयोग ने मोदी-शाह के सामने सरेंडर करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की। अब मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट, मोदी कोड ऑफ मिसकंडक्ट बन चुका है। क्यों मोदी टीवी को बैन नहीं किया गया।’’
इससे ठीक पहले ममता ने ठीक उसी क्षेत्र में रैली कर अपनी ताक़त दिखाई जिस स्थान पर सारा मामला पेश आया था।
