Bhopal Crime

एटीएम लगाने से पहले पुलिस को दें सूचना-डीआईजी

भोपाल। बैंकों और एटीएम में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं और ऐसी दिशा में लगाए जाएं कि अंदर और बाहर के क्षेत्रों को कवर कर सकें। सड़क की तरफ लगाए जाने वाले कैमरों को आईपी से जोड़ा जाए, जिससे गतिविधियां पुलिस कंट्रोल रूम की निगरानी में रहें। डीआईजी इरशाद वाली ने बुधवार को पुलिस कंट्रोल रूम में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा को लेकर आयोजित बैठक में बैंक मैनेजरों और अधिकारियों को ये निर्देश दिए।

डीआईजी ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में एटीएम लगाने से पहले पुलिस अधिकारियों से चर्चा करें। बूथ में एटीएम रखी नहीं, बल्कि जमीन में गाढ़ी जाए। बैठक में बैंक अधिकारियों को आरबीआई की गाइड लाइन का पालन करने के साथ ही सुरक्षा के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करने को कहा। उन्होंने धोखाधड़ी की घटनाएं रोकने के लिए ग्राहकोंं एवं आमजन को जागरूक करने सेमिनार आयोजित करने के लिए कहा।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply