Bhopal Education Education Achievement Latest News

एमपी बोर्ड ने दसवीं-बारहवीं का रिजल्ट किया घोषित। पिछली बार की जगह इस बार लड़कों ने बाज़ी मारी।

एम-पी बोर्ड मध्यप्रदेश ने बुधवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया।61.32 प्रतिशत विद्यार्थी दसवीं में और 72.37 प्रतिशत परीक्षार्थी बाहरवीं में पास हुए। 10th में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 499 अंकों ( 99.8%) के साथ टॉप किया है। वहीं, 12वीं के नियमित परीक्षार्थियों में 76.31% छात्राएं और 68.94% छात्र पास हुए हैं।

इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे दसवीं का रिजल्ट चेक।
स्टेप 1: स्टूडेंट्स 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए HSC (Class 10th) Examination 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: कीबोर्ड पे दिए CTRL बटन के साथ p बटन प्रेस करने पे आप अपना रिजल्ट प्रिंट एवं सेव कर सकते हैं

इन आसान स्टेप्स से कर पाएंगे बाहरवीं का रिजल्ट चेक।
स्टेप 1: स्टूडेंट्स 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए HSSC (Class 12th) Examination 2019 के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अब अपना रोल नंबर सबमिट करें।
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
स्टेप 5: कीबोर्ड पे दिए CTRL बटन के साथ p बटन प्रेस करने पे आप अपना रिजल्ट प्रिंट एवं सेव कर सकते हैं

10वीं के टॉपर

नाम जिला अंक स्थान
गगन दीक्षित सागर 499 पहला
अयुष्मान ताम्रकर सागर 499 पहला
दीपेन्द्र कुमार सागर 497 दूसरा
महिमा नामदेव सागर 496 तीसरा
हर्ष कुमार कोष्टी सागर 496 तीसरा
खुशबू चौबे दमोह 496 तीसरा
प्रियांशु चौहान मंदसौर 496 तीसरा
राजकुमार सोनी आगर मालवा 496 तीसरा
साक्षी पटेल बुरहानपुर 496 तीसरा

12वीं के टॉपर

नाम जिला समूह अंक स्थान
दृष्टि सनोडिया सिवनी कला 479 पहला
कु. आर्या जैन अशोकनगर विज्ञान-गणित 486 पहला
विवेक गुप्ता भोपाल वाणिज्य 486 पहला
कु. प्रिया चौरसिया दमोह कृषि 481 पहला
प्रतिक्षा शर्मा भिण्ड कला एवं गृह विज्ञान 476 पहला
श्रीजन श्रीवास्तव ग्वालियर जीव विज्ञान 481 पहला
Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply