Madhya Pradesh

एलएडटी (ईसीसी) सी एच पी कार्य में लापरवाही का दौर बदस्तूर जारी ….. ..गंभीर दुर्घटना घटने के बाद भी जिम्मेदार नहीं ले रहे सबक

खंडवा!! संत सिंगाजी पावर परियोजना में सीएचपी देखरेख रखरखाव सहित कार्य का जिम्मा एल एड टी ईसीसी का है पर गंभीर दुर्घटनाएं पिछले दिनों होने के बावजूद भी सबक नहीं लेते हुए कंपनी के जवाबदार लापरवाही अनदेखी का दौर लगातार जारी है! इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा इस और आवश्यक कदम उठाने की जरूरत तो है ,पर विडंबना है कि एलएडटी ई सी सी के जिम्मेदार सब कुछ जानकर अनजाने आंखें मूंदे बैठे हैं ! इस और अब प्रदूषण विभाग और श्रम विभाग को कार्रवाई करने की जरूरत है! पूरे मामले में लगातार गौर अनियमितताएं अनदेखी वह कमिया खामियां मौके पर देखी जा सकती है ! लाखों रुपए का भुगतान कपनी को करने के बावजूद भी एलएनटीईसीसी अपने कर्तव्यों में लापरवाही बरत नियमों की सरेआम धज्जियां उड़ा रही है ! वह प्रदूषण नियमों की मखौल उडाया जा रहा है , जो सीएचपी कार्य के दौरान मौके पर देखी जा सकती है ! नियमों के मुताबिक कार्य नहीं किया जा रहा है !जो कि एक बड़ी खामियो को उजागर करता है!

बताया कि एलएडटी ईसीसी कंपनी के काम के दौरान नियमों की अनदेखी का मामला प्रकाश में आया है !जो कि बदस्तूर जारी है पिछले दिनों ही कार्य के दौरान एक मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया था वह जो कार्य ईसीसी कर रही है यह भी कि सजग ,सतर्क ,मुस्तैदी, होकर करने वाला है !पर इसमें सुरक्षा के हिसाब से बडी कोताही बरती जा रही है वह काम के दौरान भी मौके पर रखरखाव साफ सफाई सहित अन्य काम सुचारू व्यवस्थित रूप से नहीं है ,जिसे मौके पर देखा जा सकता है ,पूरा मामला ऊर्जा मंत्री एमडी जबलपुर सहित आला अधिकारियों की पहुंचाया गया है !

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply