मंदसौर। सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम खेजड़िया में कंजरों का सामना कर भगाने वाले एसएएफ जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। जवान का शव चौकी के बाहर सीतामऊ-सुवासरा मार्ग पर पड़ा मिला। बताया जा रहा कि बंदूक साफ करते समय गोली चलने से जवान की मौत हुई है।जानकारी के अनुसार ग्राम खेजड़िया स्थित चौकी पर तैनात एसएएफ जवान रवि यादव की बुधवार सुबह 4 बजे खुद की रायफल साफ करते हुए गोली लगने से मौत हो गई।
