Mandi Auto Booking App: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में बड़ी संख्या में ऑटो चलते हैं और ऐसे में ऑटो की आनलाइन बुकिंग के लिए ऐप बनाई जा रही है. ओला और उबर की तरह यहां पर भी ऑनलाइन ऑटो राइड बुक की जा सकती है.

मंडी. बडे शहरों में ओला और उबर की तर्ज पर हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में भी जल्द ही ऑटो की ऑनलाइन सुविधा शुरू होने वाली है. इस सुविधा से जहां मंडी वासी शहर में सफर करने के लिए ऐप के माध्यम से अपनी राइड बुक कर सकेंगे, वहीं सवारियों का इंतजार कर रहे ऑटो चालकों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा. यह सब संभव होने जा रहा है सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स की ओर से तैयार की जा रही ’’मेरी ऑटो ऐप’’ से.
दरअसल, सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के 7 स्टूडेंट्स नगर निगम मंडी के सहयोग से ऑनलाईन ऑटो सुविधा के लिए ’’मेरी ऑटो ऐप’’ तैयार कर रहे हैं. इन स्टूडेंट्स ने शहर के ऑटो चालकों से डाटा जुटा या है और अब निगम ने भी इनके प्राजेक्ट के लिए मंजूरी प्रदान कर दी है.
ऐप डेवेल्पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के छात्र साहिल ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट का फेज-1 पूरा कर लिया है. आगामी सर्वे पूरा होने के बाद मात्र 1 लाख 20 हजार के बजट से यह ऐप तैयार की जाएगी. मेरी ऑटो ऐप को कम लागत पर बनाने के साथ उन्होंने अन्य सर्विस प्रोवाइडर से बहुत ही कम अपना मार्जन रखा है, ताकि ऑटो चालकों को ज्यादा मुनाफा मिल सके. साहिल के साथ शिवम शर्मा, मोहित ठाकुर, सौरव राणा और भरत प्रकाश भी इस प्रोजेक्ट् पर काम कर रहे हैं.
ऐप डेवेल्पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के छात्र साहिल ने बताया कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट का फेज-1 पूरा कर लिया है.
नगर निगम मंडी के मेयर वीरेंद्र भट्ट ने बताया कि ’’मेरी ऑटो ऐप’’ से शहर वासियों सहित ऑटो चालकों को इसका लाभ मिलेगा. इस ऐप में माध्यम से शहर वासी जहां ऑनलाइन ऑटो बुक कर सकेंगे, वहीं ऑटो चालकों को भी सवारी के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा.
गौरतलब है कि यह सभी छात्र सरदार पटेल यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस में एमसीए कर रहे हैं. यूनिवर्सिटी के एआई रोबोटिक क्लब जेनओ-7 के तहत यह छात्र इस प्रोजेक्ट् पर काम कर रहे हैं. छात्रों ने छोटी काशी के धार्मिक स्थलों के लिए मंडी दर्शन ऐप भी तैयार की जा रही है. वहीं, इससे पहले इन छात्रों ने एसपीयू में क्लाइमेट क्लॉक स्थापित करने के साथ इंदिरा मार्केट की दुकानों के लिए नेविगेशन ऐप भी तैयार की है.