बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी जो की बड़े उद्योगपति और फिल्म स्टार की मौजूदगी के लिए जानी जाती है कल मुंबई के ताज लैंड्स एन्ड होटल में रखी गयी थी जिसमे फिल्म जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की।
पार्टी में सभी की निगाहें सलमान और शाहरुख के साथ आने पे टिकी हुई थी पर ऐसा हो न सका। क्यों के किसी कारणवश सलमान को जल्दी जाना पड़ा और शाहरुख़ खान उनके जाने के 5 मिनट बाद पार्टी में पहुँच सके। जिसपे कई यूजर ने सोशल मीडिया पे चुटकी लेते हुआ कहा की दोस्ती को शायद फिर किसी की नज़र लग गयी है।
पार्टी में आने वालों में शाहरुख़ खान, सलमान खान के साथ ही उनके भाई, सोहेल और अरबाज खान, उनके पिता सलीम खान, कैटरीना कैफ, उनकी बहनें अर्पिता और अलवीरा, बहनोई अय्यर शर्मा, उनकी बहन जहीर इकबाल, अभिनेता अपारशक्ति खुराना शामिल हैं। मौनी रॉय, उर्मिला मातोंडकर, रवीना टंडन, सोनू सूद, जैकी भगनानी, सुनील ग्रोवर और कई अन्य टेलीविजन कलाकार शामिल थे।