कन्नौद । बरखेड़ी जंगल में मंगलवार रात्रि को एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई और देखते ही देखते भीड़ इकट्ठा हो गई थी। पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।जंगल मे शव मिला है वह बुजुर्ग व्यक्ति का है। शव लगभग 15 दिन से अधिक पुराना बताया जा रहा है। अभी तक शिनाख्त नही हुई है उसके दाहिने हाथ में हॉस्पिटल की पट्टी बंधी हुई थी और शव लगभग सड़ चुका है। उसकी हड्डी भी दिख रही थी इसलिए उसका पीएम भोपाल के लिए ही भेजा जाएगा ।कन्नौद के बरखेडी क्षैत्र की घटना है पुलिस जांच मे जुटी है।बुधवार सुबह एफएसएल टीम के आने के बाद शव पोस्टमार्टम हेतु भोपाल भेजा जाएगा।बुधवार सुबह एफएसएल टीम और डॉग एफएसएल टीम और डॉग स्क्वाड ने घटनास्थल का मौका मुआयना और निरीक्षण किया और जांच की । शव को पोस्टमार्टम हेतु संभवत भोपाल भेजा जाएगा। अभी जाच रही है ।
इनका कहना है
कन्नौद क्षेत्र के बरखेड़ी के जंगल में एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिला है।उसके दाहिने हाथ में हॉस्पिटल की पट्टी बंधी हुई थी और उसका शव लगभग 15 दिन पुराना बताया गया है। शव सड़ चुका है। उसकी हड्डी भी दिख रही है इसलिए उसको पोस्टमार्टम हेतु भोपाल भेजा जाएगा। जिसकी जांच की जा रही है। शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जयराम चौहान
थाना प्रभारी, कन्नौद