Latest News MP Polictics

कमलनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने ऊपर लगाए आरोपों के बेबुनियाद बताते हुए कहा की, में कई खुलासे करने वाला हूँ जिससे भाजपा लोगों का ध्यान भटकना चाहती है।

लोकसभा चुनाव से पहले सीएम कमलनाथ के करीबियों पर मारे गए आयकर छापों में नया दावा किया गया है। तुगलक रोड स्थित निवास से हुए फोन की रिकॉर्डिंग और बातचीत के अंश मीडिया में बाहर आए हैं, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनके ओएसडी प्रवीण कक्कड़ के बीच हुई बातचीत और कथित तौर पर पैसों के कलेक्शन और ट्रांसफर के लेन-देन का जिक्र है, दावा ये भी किया जा रहा है कि रिकॉर्डेड बातचीत आयकर विभाग के पास मौजूद दस्तावेजों पर आधारित है।
उधर, कमलनाथ ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है की भाजपा हमारे अचे कामों पे पानी डालने और लोगो का ध्यान भटकाने के लिए फ़िज़ूल आरोप लगा रही है उन्होंने ये भी कहा की इस खुलासे के सूत्र क्या हैं? दस्तावेज कहां से मिले? कमलनाथ ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर सभी आरोपों को दरकिनार कर दिया। उन्होंने कहा- दस्तावेज और अकाउंट जिनका जिक्र किया जा रहा है, वे कहां से मिले? जिन लोगों के यहां से मिले मैंने उनका चेहरा तक कभी नहीं देखा। उनका मुझसे क्या संबंध है। हम पिछली भाजपा सरकार में हुए कई मामलों के खुलासे करने वाले हैं। आने वाले दिनों में भाजपा के दिल-दिमाग में क्या है, सबके सामने होगा। इसीलिए भाजपा केवल ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply