Latest News Madhya Pradesh

कमलनाथ सरकार के चार माह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण, भाजपा लोकसभा प्रत्याशी-नंद कुमारसिंह चौहान 

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा सीट के प्रत्याशी नंद कुमारसिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस की चार माह की लंगड़ी सरकार ने प्रदेश में त्राहि.त्राहि मचा दी है, जो वादे किए वह पूरे नहीं हो पाए। ये चार माह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुए है। कांग्रेस की चार माह की लंगड़ी सरकार ने प्रदेश में त्राहि.त्राहि मचा दी है , जो वादे किए वह पूरे नहीं हो पाए। ये चार माह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण साबित हुए है।चौहान ने कहा कि यह पहला मौका है जब लोकसभा चुनाव में भ्रष्टाचार और महंगाई कोई मुद्दा नहीं है क्योंकि मोदी सरकार ने भ्रष्टाचार और महंगाई पर अंकुश लगाया है। भीकनगांव विधानसभा क्षेत्र के जनंसपर्क के दौरान भीकनगांव में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए चौहान ने बिजली कटौती को लेकर कमलनाथ सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश अब बंटाढार युग की ओर पहुंच रहा है। प्रदेश के एक पूर्व मुख्यमंत्री जेनेरेटर के सहारे सभा कर रहे हैं। यहां तक कि मुख्यमंत्री कमलनाथ के मतदान करते समय भी बिजली गुल हो गयी थी। उन्होंने कहा कि क्या इसमें भी भाजपा का हाथ है। मंत्री पर आरोप कि अगर आपकी सरकार के मंत्री काम करने लायक नहीं तो उन्हें हटाओ।चौहान ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने चार महीने में आज तक एक भी गौशाला नहीं खोली। संबल योजना का लाभ गरीबों को क्यों नहीं मिल रहा है। कांग्रेस न्याय योजना की बात कर रही है जबकि उनकी ही सरकार ने संबल योजना में मिलने वाले कफन और अंतिम संस्कार के लिए मिलने वाली राशि को रोक दिया बैठक में जहां कार्यकर्ताओं ने उत्साह के साथ नंदू भैया का स्वागत किया वहीं भीकनगांव क्षेत्र के कांग्रेस के नेता लालचंद शर्मा ने भाजपा की रीति.नीति से प्रभावित होकर अपने साथियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर नंदू भैया ने शर्मा का शाल श्रीफल व माला पहनाकर आत्मीय स्वागत किया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply