Entertainment

‘कलंक’ को मिल रहे नेगेटिव रिस्पॉन्स पर सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, ज्यादा स्ट्रेस नहीं लेती

आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘कलंक’ को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इतनी बड़ी स्टार कास्ट होने के बावजूद ये फिल्म पसंद नहीं की गई। फिल्म को मिल रहे नेगेटिव रिस्पॉन्स पर सोनाक्षी ने अब अपना बयान दिया है। सोनाक्षी ने कहा, ‘हर फिल्म मेरे लिए बहुत मायने रखती है। मैं अपनी हर फिल्म के लिए प्रार्थना करती हूं कि वो अच्छी जाए। ये बैड लक है कि कई फिल्मों ने खास कमाल नहीं किया, लेकिन मेरी उम्मीद अब भी बरकरार है। मैं हमेशा अपना बेस्ट देने की कोशिश करती रहूंगी।’

सोनाक्षी ने आगे कहा, ‘बॉक्स ऑफिस मेरे बस में नहीं है, लेकिन मेरे कंट्रोल में परफॉर्म करना है। इसलिए बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के बुरे परफॉर्मेंस पर मैं ज्यादा टेंशन नहीं लेती।’

आलिया ने दिया ये बयान…

आलिया भट्ट को हाल ही में क्रिटिक्स च्वाइस फिल्म अवॉर्ड्स के दौरान स्पॉट किया गया। इस दौरान आलिया से फिल्म ‘कलंक’ को मिल रहे रिस्पॉन्स के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ‘एनालाइज तो मैं नहीं करूंगी क्योंकि इसकी कोई जरूरत नहीं है। जंता की अदालत सबसे बड़ी अदालत होती है। अगर ऑडियंस को फिल्म पसंद नहीं आती तो इसका मतलब फिल्म अच्छी नहीं है। हमें ये एक्सेप्ट करके आगे और मेहनत करनी चाहिए ताकि हम अपनी ऑडियंस को फिर से निराश ना करें।’

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply