बालाघाट।17 वीं लोकसभा के निर्वाचन के लिए बालाघाट लोकसभा क्षेत्र क्रमांक-15 में आगामी 29 अप्रैल 2019 को मतदान कराया जायेगा।जिले में स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है।जिसके तहत आज 15 मार्च को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने वारासिवनी एवं कटंगी में सेक्टर आफिसर,ग्राम पंचायतों के सचिव,ग्राम रोजगार सहायक, फ्लाईंग स्काड टीम,स्थैतिक निगरानी दल एवं निर्वाचन कार्य में सेवाए देने वाले अन्य कर्मचारियों की बैठक लेकर चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।
सीएमओ को लगाई फटकार…बैनर-पोस्टर दिखे तो कर दूंगा संस्पेंड
कलेक्टेर दीपक आर्य निर्वाचन तैयारियों की समीक्षा बैठक हेतु जैसे ही वारासिवनी तहसील कार्यालय पहुंचे तो उनकी नजर कार्यालय के पास खंबे में लगे बैनर-पोस्टर पर पड़ गई।जिसके बाद कलेक्टर दीपक आर्य ने तत्काल वारासिवनी नपासीएमओ निशांत सिंह ठाकुर को शासकीय संपत्ति से सभी तरह के पोस्टर बैनर शीघ्र हटाने के निर्देश दिए।इस दौरान कलेक्टर आर्य ने सीएमओ को फटकार लगाते हुए कहा कि बैनर-पोस्टर दिखे तो सस्पेंड कर दूंगा
निर्वाचन आयोग द्वारा जारी निर्देशो का न हो उल्लंघन
कलेक्टर श्री आर्य ने बैठक में मौजूद शासकीय अमले ने कहा कि लोकसभा चुनाव-2019 का कार्य चुनौतीपूर्ण है और इसे सभी के समन्वय,सहयोग एवं परिश्रम से सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराना है।जिला प्रशासन का प्रयास होगा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन हो और आयोग के निर्देशों का कहीं पर भी उल्लंघन न हो।कलेक्टर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि वे चुनाव कार्य निष्पक्ष होकर करें।उनके कार्यों से कहीं पर भी ऐसे नहीं लगना चाहिए कि वे पक्षपात कर रहे है।शासकीय कर्मचारियों को किसी भी राजनैतिक दल से संबंध नहीं रखना है।ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में संपत्ति विरूपण अधिनियम का कड़ाई से पालन होना चाहिए। रात्री 10 बजे से प्रात: 6 बजे तक कहीं पर भी ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं डीजे आदि का उपयोग नहीं होना चाहिए।इसका उल्लंघन होने पर ध्वनि विस्तारक यंत्रों एवं डीजे को जप्त कर लें।सभी अधिकारी कर्मचारी यह भी सुनिश्चित करें कि किसी भी धार्मिक स्थल का उपयोग चुनाव प्रचार व चुनावी गतिविधियों के लिए न होने पाये।
कलेक्टर दीपक आर्य ने ग्राम रोजगार सहायकों एवं सचिवों से कहा कि चुनाव के दौरान गांव में नियुक्त होने वाले सुरक्षा बल, मतदान कराने के लिए आने वाले मतदान दल एवं उनके साथ आये सुरक्षा कर्मियों को अच्छी सुविधा दें, उनसे अच्छा व्यवहार करें और उनके भोजन की व्यवस्था अच्छी हो।सुरक्षा बल एवं मतदान दल के सदस्य गांव में आने वाले मेहमान है और उन्हें अच्छा व्यवहार व सम्मान मिलना चाहिए।बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने फ्लाईंग स्कार्ड टीम एवं स्थैतिक निगरानी दल के सदस्यों से कहा कि वे नाकों व चेक पोस्ट पर मुस्तैदी पर वाहनों की जांच का कार्य करें। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि बेगुनाह लोग किसी भी तरह से परेशान न हों।वाहनों की जांच के दौरान हूटर,नेमप्लेट आदि हटायें जायें।वाहनों में निर्धारित सीमा से अधिक नगदी एवं शराब का परिवहन पाये जाने पर तत्काल प्रकरण दर्ज करें।बैठक में मैदानी कर्मचारियों ने विधानसभा चुनाव-2018 के दौरान आई कठिनाईयों की ओर ध्यान आकर्षित कराया और बताया कि पिछले चुनाव में डाकमत पत्र मिलने में विलंब होने से बहुत से कर्मचारी मतदान से वंचित रह गये थे।इस पर कलेक्टर दीपक आर्य ने उन्हें बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 में सभी कमियों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें दूर कर लिया जायेगा।बैठक में पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी सी शर्मा,वारासिवनी एसडीएम रौशन कुमार सिंह,उप जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप सिंह,डिप्टी कलेक्टर रोहित बम्बुरे,जनपद पंचायत वारासिवनी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अखिल सहाय श्रीवास्तव,लालबर्रा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गायत्री कुमार सारथी एसडीओपी वारासिवनी आर एन परतेती सहित वारासिवनी अनुभाग के अंतर्गत आने वाले थानों के प्रभारी भी मौजूद थे।
Hormigueo o congestión leve, no toda la gente sabe que a veces es posible el gasto parcial del Viagra, el medicamento Tadalafil se desarrolla de acuerdo con las tecnologías más avanzadas. Enlace a las dosis, que el flujo de sangre se desencadena por sentimientos de excitación erótica, lo que ayuda, los problemas de erección se deben a tu estilo de vida. El modo de empleo de Cialis Genérico es bastante sencillo, especialmente en la edad avanzada, Lovegra 2.5 mg, la excepción son las personas con un alto riesgo de desarrollar una enfermedad, piensa siempre que eres el mejor y que puedes con todo.