International Latest News

कल ऑस्ट्रेलिया में होना है आम चुनाव, बारह साल में छटवी बार चुनाव। सभी योग्य मतददाताओं को मतदान करना अनिवाय।

ऑस्ट्रेलिया में सत्ताधारी लिबरल पार्टी में उठे विवादों के बीच मैल्कम टर्नबुल को शुक्रवार को प्रधानमंत्री पद से हटा दिया गया। उनकी जगह पार्टी ने स्कॉट मॉरिसन को अगला प्रधानमंत्री चुना है। टर्नबुल पर मध्यममार्गी होने और वोट शेयर में गिरावट की वजह से पार्टी स्तर पर ही पद छोड़ने का दबाव बनाया जा रहा था।
अब कल यहाँ आम चुनाव होने हैं। ख़ास बात ये है के यहाँ हर 18 वर्ष की आयु के व्यक्ति को मतदान करना अनिवार्य है अन्यथा आपके ऊपर जुरमाना किया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया में 1924 में पहली बार अनिवार्य मतदान के नियम बनाए गए थे। इसके बाद कभी देश का वोटर टर्नआउट 91% से नीचे नहीं गया है। अध्ययन के मुताबिक, इन प्रावधान के बाद लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर देश की राजनीति में हिस्सा लेना शुरू किया है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply