दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद कांग्रेस को तेलंगाना में एक के बाद एक बड़े झटके लगा रहे हैं। शनिवार को कांग्रेस के छह विधायकों का पार्टी छोड़कर सत्तारूढ़ टीआरएस में शामिल हो गए। इससे पहले दो विधायकों अतराम सक्कू और रेगा कांता राव ने इस महीने के पहले सप्ताह में पार्टी छोड़ दी थी और टीआरएस में शामिल होगए थे। इसके बाद कांग्रेस के दो और विधायकों ने पार्टी छोड़ दी। अबतक कांग्रेस के 10 विधायक पार्टी छोड़कर टीआरएस में शामिल हो चुके हैं।
