पीपरी। कांग्रेस नेता विश्रामसिह मंडलोई की हत्या अज्ञात व्यक्ति ने गुरुवार रात्रि को निमनपुर कर दी था। उक्त मामले को लेकर दो दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस कोई सफलता अर्जित नहीं कर पाई। मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा निंरज चौरसिया ने शनिवार को घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं फार्म हाउस के किचन को देखा। जहां पर हथोडी,सुभ्बा आदि सामग्री व अन्य बिन्दु पर मामले की जांच करने के निर्देश बागली थाना प्रभारी अमित सोनी, उदयनगर थाना प्रभारी अविनाशसिह सेंगर को दिये। घटना क्रम को लेकर पिपरी, निमनपुर,रतनपुर के कुछ संदिग्ध व्यक्तियों से पुछताछ की जा रही है।
इनका कहना है
मामला अज्ञात होने के कारण खिलासा नहीं हो पा रहा। लेकिन जो भी अपराधी होगा उसे तत्काल गिरफ्तार किया जायेगा।
डॉ. नीरज चौरसिया
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,ग्रामीण