Breaking news Madhya Pradesh

कांग्रेस नेता के भाई से मारपीट करने के आरोप में ऑटो चालक गिरफ्तार

बालाघाट।वारासिवनी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलीबारी चौक में परिवार के साथ जा रहे बाइक चालक से मारपीट करने वाले ऑटो चालक को गत 19 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।प्राप्त जानकारी अनुसार 18 मार्च की शाम कांग्रेस नेता व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी वारासिवनी के अध्यक्ष भोजेश्वर पटले के छोटे भाई मुकेश पटले अपनी पत्नी व बच्चे के साथ किसी कार्य से वारासिवनी आ रहे थे।तभी गोलीबार चौक में एक तेज रफ्तार आटो चालक ने मुकेश की बाइक को कट मारकर आगे निकल गया।जब मुकेश ने ऑटो के पास जाकर चालक से गाड़ी धीरे चलाने की बात कही गई।तो ऑटो चालक व मुकेश के बीच विवाद हो गया।देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई,वही ऑटो चालक शाकिब हसन ने मुकेश से मारपीट कर दी।और मौके से निकल गया।

पुलिस उपनिरीक्षक व घटना से गुस्साए लोगो में हुई झड़प

उधर घटना की जानकारी लगते ही गोलीबार चौक पर स्थानीय लोगो के अलावा मुकेश के गांव खापा से बड़ी संख्या में ग्रामीण गोलीबार चौक में पहुंच गए।घटना की जानकारी मिलते ही वारासिवनी पुलिस भी मौके पर पहुंची।घटना से बौखलाए ग्रामीणो को पुलिस द्वारा आचार संहिता का हवाला देते हुए समझाने का प्रयास किया गया।जिस पर वारासिवनी पुलिस के उपनिरीक्षक ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर व ग्रामीणो के बीच हल्की धक्का-मुक्की भी हुई।लेकिन उपनिरीक्षक मो.समीर खान व अन्य पुलिसकर्मियों व पीड़ित के भाई कांग्रेस नेता भोजेश्वर पटले की समझाइश पर ग्रामीण आखिरकार शांत हुए।जिसके बाद मुकेश पटले ने थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले ऑटो चालक शाकिब हसन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।कांग्रेस नेता भोजेश्वर पटले के भाई से मारपीट किए जाने की खबर लगते ही पुलिस थाने में कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई थी।18 मार्च की रात्रि में ही मुकेश पटले की शिकायत पर पुलिस द्वारा ऑटो चालक शाकिब हसन के खिलाफ धारा 323 341 506,327 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था।19 मार्च की सुबह पुलिस द्वारा शाकिब को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।ऑटो से कट लग जाने से उपजे उक्त मामूली विवाद के इतना बढ़ जाने व ऑटो चालक के जेल चले जाने को लेकर नगर में तरह-तरह की चर्चाओ का दौर जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply