इंदौर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने आज कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को भोपाल लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ाने की घोषणा कर उन्हें फसा दिया है।
श्री विजयवर्गीय ने यहां पत्रकारों से कहा कि यदि भाजपा उन्हें मौका दे तो वे श्री सिंह के खिलाफ भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ने तैयार हैं। भाजपा नेता ने कहा कि उन्हें श्री सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने में मजा आएगा।
यहां भाजपा नेताओं की अोर से आयोजित मैं हूँ चौकीदार अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे श्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने श्री सिंह को भोपाल से चुनाव लड़ाने की बात कहकर उन्हें फसा दिया है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कल भोपाल में घोषणा की है कि केंद्रीय नेतृत्व ने श्री सिंह को भोपाल से चुनाव लड़ाने का फैसला लिया है। इसके बाद से राजनैतिक बयानबाजी का दौर जारी है।