Blog Current Affairs Latest News National Sports Sports & Cultural

कार्तिक और पंत के बीच चयन को लेके चल रही चर्चाओं पर कोहली ने कार्तिक के पक्ष में दिया बयान।

क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम का चयन हुए काफी क्‍त हो गया है लेकिन कुछ खिलाड़ि‍यों को चुनने न चुने जाने को लेकर चर्चाओं का दौर अभी भी गरम है, सबसे ज्‍यादा चर्चा विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत को टीम में नहीं चुने जाने को लेकर हो रही है. धोनी के साथ विकेटकीपर बल्‍लेबाज के तौर पर दिनेश कार्तिक वर्ल्‍डकप की टीम में जगह पाने में सफल हुए,पूर्व ओपनर बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भी अपनी राय देते हुए कहा की भारतीय टीम में इंग्लैंड की पिट्चेस के हिसाब से एक तेज़ गेंदबाज़ और होना चाहिए था।
कार्तिक और पंत के बीच चयन मामले में विराट कोहली ने भी कार्तिक को चुने जाने का कारण स्‍पष्‍ट किया है. विराट के अनुसार, अनुभव और मुश्किल परिस्थितियों को संयम दिखाने की खूबी के चलते कार्तिक को पंत पर तरजीह दी गई.
भारतीय टीम के कोच रवि शास्‍त्री ने कहा कि वर्ल्‍डकप के लिए भारत की तरकश में काफी तीर हैं.उन्होंने कहा ,‘हमारी टीम में लचीलापन है. जरूरत के हिसाब से स्‍थान तय होंगे. हमारे पास कई खिलाड़ी हैं जो चौथे नंबर पर उतर सकते हैं.
वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम में एमएस धोनी फर्स्‍ट च्‍वाइस विकेटकीपर हैं जबकि कार्तिक वैकल्पिक विकेटकीपर के तौर पर टीम में रखे गए हैं. चीफ सिलेक्‍टर प्रसाद ने स्‍पष्‍ट किया कि कार्तिक उसी स्थिति में खेलेंगे जब धोनी वर्ल्‍डकप के दौरान चोटिल हो जाएंगे. वर्ल्‍डकप के लिए खिलाड़ी 23 मार्च तक बदले जा सकते हैं. कुछ पूर्व खिलाड़ि‍यों का मानना है कि पंत को वर्ल्‍डकप की भारतीय टीम में स्‍थान मिलना चाहिए था. विराट कोहली ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए कहा,कार्तिक के पास अनुभव है. दबाव के क्षणों में उसने संयमित खेल दिखाया है. यह ऐसी बात है जिसको लेकर हर कोई सहमत था.’ उन्‍होंने कहा, उसके पास अनुभव है.यदि धोनी टूर्नामेंट के दौरान चोटिल हो जाते हैं तो कार्तिक विकेट के पीछे बेहद मूल्‍यवान साबित हो सकते हैं. फिनिशर के रोल में भी कार्तिक ने बखूबी प्रदर्शन किया है I

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply