Latest News Madhya Pradesh

कार अनियंत्रित होकर कुए में जा गिरी…3 लोगों की मौत

सगाई समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे तीनों मृतक

देवास/सोनकच्छ। एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित एक गहरे कुएं में जा गिरी जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बावई स्व एक सगाई समारोह से शिरकत करके अपने घर लोट रहे युवकों की कार अनियंत्रित होकर बाबई से पोलायजागीर मार्ग पर स्थित एक गहरे कुएं में गिर गई। आसपास से गुजर रहे लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और स्थिति को देखकर रेस्क्यू के लिए के्रन को बुलाया। लेकिन क्रेन के छोटी होने से रेस्क्यू नहीं हो पाया। उसके बाद मौके पर बड़ी के्रन बुलाई गई। उसके बाद कार को कुएं से निकाला गया। इसके पहले आसपास के ग्रामीणों ने भी कार में सवार युवकों को निकालने के लिए हर संभव प्रयास किए लेकिन कार के दरवाजे मिट्टी में धंसे हुए थे। जिसके कारण कार में सवार लोगों को ग्रामीण निकाल नहीं पाए। वहीं शाम होने से रेस्क्यू आपरेशन में भी काफी मशक्कत हुई। अंधेरे के कारण पुलिस ने वहां खड़े वाहनों की हैडलाईट जलवाई वहीं कुछ ग्रामीणों ने भी मदद की। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी भी घटनास्थल पहुंच गए थे।

ससूर,दामाद व एक अन्य की मौत

सगाई समारोह से लौट रहे दरियाव सिंह मालवीय निवासी ग्राम चौबाराधीरा व उनके दामाद आशीष कौशल निवासी ग्राम टोंकखुर्द और नवीन मालवीय निवासी पीथमपुर कार में सवार थे। सड़क किनारे से काफी दूरी पर कुआं है जहां मृतकों की कार अनियंत्रित होकर पहुंची थी। कार कुएं में गिरकर मिट्टी में धंस गई। जिससे उसके दरवाजे भी नहीं खुल पाए अगर कार सीधे होकर कुएं में गिरती तो उसमें सवार लोगों की जान बच सकती थी।

देखे विडियो

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply