इंदौर-बैतुल मार्ग पर रानीबाग और बरवई फाटे के बीच की घटना
खातेगांव/कन्नौद। इंदौर-बैतुल राष्ट्रीय राजमार्ग पर रानीबाग और बरवई फाटे के बीच तेजगति से जा रही कार अचानक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर डालय 100 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को उपचार के लिए खातेगांव के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां गंभीर हालत के चलते तीनों घायलों को इंदौर रैफर कर दिया। जानकारी के अनुसार इंदौर से नागपुर जा रही कार एमपी 09 सीक्यू 5471 इंदौर-बैतुल मार्ग पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खातेगांव से 6 किलोमिटर दूर कन्नौद थानातंर्गत रानीबाग और बरवई फाटा के बीच मोड़ पर पुलिया पर अचानक तेजगति के कारण गुरूवार सुबह करीब 5 बजे अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। जिससे कार में सवार दीपक पिता गोविंददास मित्तल 45 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा नगर, इंदौर की मौके पर ही मौत हो गई। इधर सूचना मिलने पर डायल 100 और 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। कार के अंदर बुरी तरह फसे कुलदीप पिता राजेन्द्र शर्मा 31 वर्ष निवासी इंदौर, राजेश पिता सुरेशचंद्र 43 वर्ष निवासी इंदौर और सुनिल पिता कन्हैयालाल 50 वर्ष निवासी इंदौर को निकाला। तीनों घायलों को उपचार के लिए खातेगांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को इंदौर रैफर कर दिया।