Bhopal News: सांसद आलोक शर्मा ने भोपाल लव जिहाद मामले में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो लव जिहाद करके दिखाए. उन्होंने ब्राह्मण समाज को एकजुट होने को भी कहा है.

हाइलाइट्स
- भोपाल में लव जिहाद का मामला
- सांसद आलोक शर्मा ने दिया बड़ा बयान
- कहा- मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है
भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में हुए लव जिहाद के मामले में सांसद आलोक शर्मा ने बड़ा बयान दिया है. लव जिहाद पर सांसद जमकर बरसे और कहा कि किसी मियां में ताकत हो तो अब लव जिहाद करके दिखाए. मेरा जन्म दाढ़ी टोपी से निपटने के लिए ही हुआ है. लव जिहाद करने वालों के लिए कड़ी से कड़ी सजा ब्राह्मण समाज देगा. ब्राह्मण समाज की छात्राओं को टारगेट करके लव जिहाद के जाल फंसाया जा रहा है. 5 जून को हिंदू समागम होने जा रहा है. पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भोपाल आ रहे है.
सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि हिंदुओं एक हो जाओ. पुराने भोपाल में हिंदू आबादी घटती जा रही है. सनातनी महिलाओं का गरबा अलग से हो, जिससे लव जिहाद करने वालों की इंट्री न हो. अभी भी वक्त है सम्भल जाओ.
सोशल मीडिया पर बनाया था फेक प्रोफाइल
बताया जा रहा है कि आरोपी साहिल ने सोशल मीडिया में अपनी असली पहचान छिपाया रखी थी. उसने हिंदू नाम से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाया था. फिर उस फेक प्रोफाइल से हिंदू लड़कियों से दोस्ती कर उनको अपना शिकार बनाता था. फिर धीरे-धीरे उनसे नजदीकियां बढ़ाता था. मौके पाकर फिर लड़कियों से ज्यादती करता था. गिरफ्तार किए गए अली ने मोबाइल से सभी डाटा डिलीट कर दिया था. अब अली के मोबाइल को डाटा रिकवर करने के लिए फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. अली ने फरहान से ही ब्लैकमेलिंग का तरीका सीखा था.
पीड़ितों के पिता ने न्यूज 18 को बताया कि आरोपी पूरी प्लानिंग के साथ मासूम बच्चियों को अपने जाल में फंसाते थे. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी उनकी बड़ी बेटी के साथ टीआईटी कॉलेज में पढ़ता था. इस दौरान एक कॉलेज फंक्शन में उनकी छोटी बेटी भी गई थी, जहां आरोपी ने धोखे से उसका मोबाइल नंबर हासिल कर लिया. इसके बाद आरोपी ने लगातार उसे बहला-फुसलाकर उसके अश्लील वीडियो बना लिए. फिर उन्हें वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया था.