Latest News Madhya Pradesh

कुएं से हो रहा है गैस का रिसाव,ग्रामीणों में फ़ैली दहशत जिले का अनोखा मामला बना जन चर्चा का विषय

खंडवा:आपने कुएं में से पानी निकलते तो सुना होगा लेकिन आज हम आपको बताएंगे जहाँ पानी के बजाय गैस का निकल रही हैं। ऐसा अनोखा मामला खंडवा जिले के जोगीबेड़ा गाँव का हैं। कन्हैया यादव के खेत में बने कूएँ से पानी के बजाय गैस का रिसाव हो रहा है। किसान कन्हैया ने बताया कि पिछले 28 फरवरी से कुएं मे से लगातार रिसाव हो रहा है। जिससे ग्रामीणो में दहशत का माहौल हैं।
गैस रिसाव की घटना के बाद किसान ने पीएचई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। अधिकारियों ने गैस के सैम्पल लिए। वही पीएचई ने सभी ग्रामीणो को कुएँ का पानी नहीं पीने की हिदायत दी है। इधर पीएचई विभाग द्वारा कुएं का पानी नहीं पीने की हिदायत के बाद से गांव में जल संकट गहरा गया है ,ग्रामीणों ने बताया कि कन्हैया लाल यादव के खेत से ही दो दर्जन से अधिक घरों में पेयजल की आपूर्ति होती थी। आपको बता दें कि पिछले 28 फरवरी से किसान कन्हैया लाल यादव के कुएं के अंदर से गैस के रिसाव के दौरान खाली कुए से प्रेशर कुकर की सीटी की जैसी आवाज आती है ! हालांकि फिलहाल कुएं में पानी भरे रहने की वजह से है , जो कि गैस का रिसाव भी लगातार जारी है।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply