Entertainment

‘कुली नं 2’ हो सकता है वरुण धवन और सारा की फिल्म का नाम

 

वरुण धवन के बर्थडे पर पापा डेविड ने उन्हें गिफ्ट देते हुए ‘कुली नं. 1’ के रीमेक में काम करने का मौका दिया है। दो दिन पहले आधिकारिक तौर पर इस फिल्म की घोषणा कर दी गई थी लेकिन इसका नाम नहीं बताया गया था। अब कहा जा रहा है कि इसका नाम ‘कुली नं. 2’ होगा। इससे पहले इसका नाम ‘हुस्न है सुहाना’ चल रहा था।

बता दें कि निर्देशक डेविड धवन और निर्माता वासु भगनानी फिल्म ‘कुली नं. 1’ का रीमेक बना रहे हैं। दोनों लगभग 25 साल बाद साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में वरुण धवन को गोविंदा का रोल मिला है। जबरदस्त चर्चा थी कि डेविड अपने बेटे वरुण धवन के बर्थडे (24 अप्रैल) को इसकी आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। इस फिल्म का शूट अगस्त से शुरू होगा। बता दें कि ‘कुली नं.1’ के दो गाने ‘हुस्न है सुहाना’ और ‘मैं तो रस्ते से जा रहा था’ आज भी काफी सुने जाते हैं इसलिए ये दोनों ही गाने फिल्म के रीमेक में भी इस्तेमाल किए जाएंगे। डेविड मानते हैं कि ये गाने आज भी इतने फेमस हैं कि इन्हें रीमेक करने की जरूरत ही नहीं है।

90 के दशक की ये दूसरी रीमेक फिल्म है जिसमें वरुण काम करेंगे। इससे पहले वो सलमान खान की फिल्म ‘जुड़वां’ के रीमेक में बतौर लीड एक्टर काम कर चुके हैं। डेविड भी वरुण के साथ इससे पहले ‘जुड़वा 2’ में काम कर चुके हैं। यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। 1995 में ‘कुली नंबर 1’ रिलीज हुई थी। उस दौर में ये फिल्म जबरदस्त हिट रही थी। अब देखना होगा की वरुण धवन और सारा इस फिल्म में कितना नाम कर पाते हैं।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply