भोपाल : सूत्रों से प्राप्त ख़बरों के अनुसार मध्यप्रदेश में शासित कांग्रेस राज्य सरकार केंद्र सरकार की नीतियों और विकास कार्यो के लिए मांगी गयी रकम के भुगतान में विलम्ब के विरोध में दिल्ली जंतर मंतर पर धरने पर बैठेगी।
कांग्रेस राज्य सरकार का आरोप है की केंद्र सरकार के खिलाफ धरने पर बैठने की वजहें कई हैं, जिसमे मुख्यता विकास कार्यों के लिए मांगी गयी राशि में विलम्ब और केंद्र सरकार के मध्यप्रदेश के खिलाफ नीतियां हैं। कई सारे प्रोजेक्ट केंद्र में अटके पड़े हुए हैं जिन पर अभी तक केंद्रीय मंत्रियों ने कोई प्रतिक्रिया नहीं की है और न ही कोई आश्वासन दिया गया है।
खबर है की इस विरोध धरना प्रदर्शन में राज्य सरकार में कैबिनेट के सभी मंत्री इस धरने में शामिल होंगे,राज्य सरकार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर धरना देगी. हालांकि अभी तक धरने की तारीख की जानकारी नहीं दी गई है.