कोलकाता नाइटराइडर्स को गुरुवार को कोलकाता में राजस्थान रॉयल्स के हाथों 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। केकेआर की यह इस सत्र में लगातार छठी हार है और अब इस टीम के लिए प्लेऑफ की राह कठिन हो गई हैं। केकेआर हार गई लेकिन पीयूष चावला ने उसकी तरफ से इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन किया।
चावला ने राजस्थान के खिलाफ मैच में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। यह दिनेश कार्तिक की टीम से इस सत्र का अभी तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा है। आईपीएल 2019 आंद्रे रसेल की तूफानी बल्लेबाजी की वजह से शुरुआती मैचों में केकेआर का प्रदर्शन अच्छा रहा था लेकिन गेंदबाजी इस टीम की कमजोरी साबित हो रही है। इसी का परिणाम है कि इस टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन चावला ने इस मैच में किया। इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन मुंबई इंडियंस के अल्जारी जोसेफ ने किया था जब उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 12 रनों पर 6 विकेट लिए थे। यह जोसेफ का न सिर्फ इस सत्र वरन आईपीएल इतिहास का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन था और उन्होंने 2008 में राजस्थान रॉयल्स के सोहेल तनवीर को (14/6) रिकॉर्ड भी ध्वस्त किया।
राजस्थान के खिलाफ ऐसा रहा चावला का प्रदर्शन
राजस्थान की टीम 176 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी। चावला ने मैच के सातवें ओवर में संजू सैमसन (22) का शिकार किया। उन्होंने इसके बाद बेन स्टोक्स (11) को रसेल के हाथों झिलवाया। चावला ने स्टुअर्ट बिन्नी (11) के रूप में तीसरा शिकार किया। चावला ने 20 रन देकर 3 विकेट लिए लेकिन उनकी टीम 3 विकेट से हार गई।
IPL 2019 में हर टीम की तरफ से सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन
12/6 अल्जारी जोसेफ (मुंबई इंडियंस)
11/4 मोहम्मद नबी (सनराइजर्स हैदराबाद)
11/4 सैम कुरैन (किंग्स इलेवन पंजाब)
21/4 कगिसो रबाडा (दिल्ली कैपिटल्स)
27/4 इमरान ताहिर (चेन्नई सुपर किंग्स)
38/4 युजवेंद्र चहल (रॉयल चैलेंजर्स बंगलोर)
12/3 श्रेयस गोपाल (राजस्थान रॉयल्स)
20/3 पीयूष चावला (कोलकाता नाइटराइडर्स)
