नई दिल्ली। देश के रक्षामंत्री और 4 बार गोवा के मुख्यमंत्री रहे मनोहर पर्रिकर का रविवार को निधन हो गया। कैंसर की बीमारी से जूझ रहे मनोहर पर्रिकर ने 63 साल की उम्र में अंतिम बार सांसें ली। आपको बता दें कि जिस तरह से मनोहर पर्रिकर कैंसर की जंग हार गए, उसी तरह से उनकी पत्नी का निधन भी कैंसर की वजह से ही हुआ। मनोहर पर्रिकर लंबे वक्त से कैंसर से जूझ रहे थे। हालांकि इस दौरान भी उन्होंने मुख्यमंत्री के तौर पर अपने सारे दायित्वों का निर्वाह किया। नाक में नली लगाकर भी काम करते रहे।
मनोहर पर्रिकर के निधन के बाद उनके परिवार में दो बेटे रह गए हैं।
उनकी पत्नी का निधन पहले ही हो जचुका है। मनोहर पर्रिकर ने 1981 में मेधा पर्रिकर से शादी की। उनके दो बेटे उत्पल और अभिजात हैं। उनकी पत्नी मेधा की मौत भी साल 2001 में कैंसर की बीमारी की वजह से हुई।
परिवार में अब दो बेटे रह गए हैं। उनका बड़ा बेटा उत्पल ने यूएस की मिशिगन स्टेट यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है। उन्होंने उमा सरदेसाई से लव मैरिज की है। वहीं छोटे बेटे अभिजात पेशे से बिजनेसमैन हैं। साल 2013 में उनकी भी शादी हो चुकी है। परिवार में अब दो बेटे और दो बहुएं हैं।
गौरतलब है कि मनोहर पर्रिकर लंबे समय से बीमार थे और उनकी हालत बेहद नाजुक थी। पर्रिकर एडवांस्ड पैंक्रियाटिक कैंसर से जूझ रहे थे। लंबे वक्त से उनका इलाज चल रहा था। पिछले साल फरवरी में उन्हें इस बीमारी का पता चला, जिसके बाद गोवा, मुंबई, दिल्ली और न्यूयॉर्क के अस्पतालों में उनका इलाज चला। तमाम इलाज के बावजूद 17 मार्च को वो कैंसर से जिंदगी की जंग हार गए।