जबलपुर. बरेला के समीपी ग्राम उमरिया में एक खलिहान में आज रविवार की सुबह भीषण आग लग गई, जिससे वहां रखे 235 बोरा गेहूं पूरी तरह जलकर राख हो गया. साथ ही ट्रेक्टर ट्राली भी जल गई है. इस घटना में लाखों रुपए का गेहूं का नुकसान हुआ है. बताया जाता है कि यह अग्नि हादसा शार्ट सर्किट से हुआ, जिससे पूरे गांव में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई.
किसान दयाशंकर उपाध्याय ने बताया कि गांव के रविशंकर उपाध्याय के खलिहान में अनाज रखा था और थ्रेसिंग चल रही थी, तभी अचानक शार्ट सर्किट हुआ, जिससे वहां आग लग गई, जब तक उसे बुझाने का प्रयास किया जाता, तब तक देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया
आग से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. इस अग्नि हादसे से किसानों की साल भर की मेहनत की कमाई जल गई. किसान दयाशंकर उपाध्याय, कैलाश उपाध्याय, अशोक पटैल, सुरजीत पटैल सहित आधा दर्जन किसानों को इस हादसे से नुकसान पहुंचा है.