खातेगांव ।मक्का सोयाबीन की भावंतर राशि ₹500 प्रति कुंटल वर्ष दो हजार अट्ठारह उन्नीस की राशि तत्काल प्रदान की जाए किसानों को पूर्व ₹200000 की कर्जमाफी तत्काल की जाए क्षेत्र में ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का उचित मुआवजा व बीमा तत्काल प्रदान किया जाए पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा गेहूं पर ₹265 प्रति कुंटल प्रोत्साहन राशि दी गई थी वर्तमान सरकार द्वारा किसानों को ₹265 प्रति कुंटल प्रोत्साहन राशि का आदेश किया जाए किसानों का कृषि उपज मंडी में नगद भुगतान किया जाए जो कि कांग्रेसी सरकार के वचन पत्र में है गेहूं खरीदी केंद्र पूर्व की भांति समीपस्थ स्थान पर ही किया जाए पिछले वर्ष 2017 में जो ओलावृष्टि पाला से किसान की फसलें बर्बाद हो गई थी उसका भुगतान अभी तक नहीं किया गया उसका भुगतान का आदेश तुरंत कर किसानों के खाते में राशि डाली जाए छिपानेर माइक्रो इरिगेशन प्रोजेक्ट में जो गांव छूटे हैं उनको भी शामिल किया जाए खातेगांव तहसील अंतर्गत किशनपुर बांध बनवाया जाए जिससे क्षेत्र के किसानों को कृषि कार्य हेतु समय पर पानी मिल सके अनेक मांगों को लेकर विधायक आशीष शर्मा के नेतृत्व में गुरुवार 7 मार्च को पुलिस थाना खातेगांव के सामने एक दिवसीय धरना आंदोलन किया गया ।भाजपा किसान मोर्चा खातेगांव के द्वारा आज एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन खातेगांव तहसीलदार निधि चौकसे को सौंपा गया । सैकड़ों की संख्या में भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता एवं किसान धरना स्थल पर उपस्थित थे। उपस्थित किसान मोर्चा के कार्यकर्ता एवं किसानों को संबोधित करते हुए विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश के इतिहास में पहली बार मजबूत विपक्ष और कमजोर सरकार है यह सरकार ज्यादा दिन चलने वाली नहीं है यह सरकार झूठे वादे कर बनी हुई सरकार है 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ करेंगे आज 70 दिन हो चुके हैं बताइए किस किसान के खाते में दो लाख रुपये आए।धरना प्रदर्शन में भाजपा जिला महामंत्री नरेंद्र चौधरी खातेगांव भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ आर्यन यादव राजेश मीणा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष कृष्णकांत मीणा किसान मोर्चा जिला महामंत्री अखिलेश खोजा लक्ष्मीनारायण गोरा ललित गुर्जर संदलपुर हरिओम चंदन शिव पटेल अशोक यादव सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
