Latest News Madhya Pradesh

खातेगांव:मूंग की फसल पर चल रही जेसीबी…परेशान है अन्नदाता किसान

खातेगांव । खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में इन दिनों किसान यही गुनगुना रहे हैं कौन सुनेगा किसको सुनाएं हम किसानों की दुख भरी कहानी यह किसी फिल्म का गीत नहीं वल्कि क्षेत्र के अन्नदाता किसानों की अपनी पीड़ा है किसान वर्ष भर मेहनत कर अपने घर परिवार के पालन पोषण के लिए बीज लगाकर फसल उगाता है और यदि खेतों में लहरा रही फसलों पर कोई आंखों के सामने जेसीबी चला दे तो इससे दुख भरी पीड़ा क्या होगी जहां एक और पूर्व सरकार के द्वारा किसानों की खुशहाली किसानों की उन्नति के लिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव में माइक्रो इरिगेशन लिफ्ट योजना के तहत किसानों को खेतों में पानी देकर उनकी फसल को खेतों में लहराने के लिए योजना का क्रियान्वयन किया जिसका कार्य भी इन दिनों चल रहा है।लेकिन कार्य करने वाले लोगों की हठधर्मिता और मनमानी के कारण क्षेत्र के किसान नाराज दिखाई दे रहे हैं क्योंकि भीषण गर्मी में क्षेत्र के किसान अपने खेतों में मूंग की फसल लगाए हैं मूंग की फसल फूल पर है एक माह के अंदर मूंग की फसल कट जाएगी लेकिन योजना के कार्य करने वाले लोग किसानों के खेतों में मूंग पर जेसीबी चलाकर पाइप गाड़ने का कार्य कर रहे हैं।

कलेक्टर एवं विधायक से किसानों ने रखी एक माह बाद खुदाई की अपील

किसान जितेंद्र पवार बताते हैं कि इस संबंध में क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा एवं कलेक्टर श्रीकांत पांडे से हम किसान अपील करते हैं कि अभी इस योजना का कार्य खाली खेतों में कर ले एक माह में हमारी मूंग की फसल कटाई पर आ जाएगी जब खेत खाली हो जाएंगे तब हमारे खेतों से खुदाई कर पाइप डालें ताकि हमें हमारी मेहनत का हमें परिश्रम का मूल्य मिल सके भीषण गर्मी में मूंग की रखवाली कर फसल को लगाया है अब जब फसल पकने पर है फसल को जेसीबी के द्वारा नष्ट किया जा रहा है खेतों में जेसीबी घूम रही है जिससे फसल बर्बाद हो रही है हम किसानों के सामने लगी थाली को योजना से जुड़े लोग हाथों के सामने से उठाकर ले जा रहे हैं हम किसान अपील करते हैं कि हमारे जिन खेतों में मूंग की फसल है वहां एक महा बाद खुदाई का कार्य प्रारंभ करें

नाम मात्र का मिलेगा मुआवजा…किसान की पीड़ा

किसान जितेंद्र पवार बताते हैं कि हम किसानों ने योजना में कार्य कर रहे लोगों से कहा कि एक माह में हमारी फसल आ जाएगी अभी आप हमारी फसल को बर्बाद मत करो तो वह लोग कहते हैं कि आपको फसल नुकसान का मुआवजा दिया जाएगा किसान कहते हैं कि यदि ₹50000 का मूंग होता है तो नाम मात्र का 10 से 20000 का मुआवजा बनेगा इसमें हमारा क्या होगा

योजना में कार्य कर रहे टीम इंचार्ज ने क्या कहा

इसी संबंध में योजना से जुड़े टीम इंचार्ज राजकुमार से वार्तालाप में उन्होंने बताया कि शासन की योजना है और बारिश के पूर्व इस योजना को पूर्ण करना है इसलिए जिन किसानों के खेत से योजना के पाइप गाढ़े जा रहे हैं उन किसानों की मूंग की फसल यदि बर्बाद होती है तो उन्हें योजना अनुसार मुआवजा दिया जाएगा

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply