गवालियर के जीवाजी विश्विद्यालय में हो रही मनमानियों के सन्दर्भ में कोई उचित क़दम न उठाने पर छात्र भड़क गए, कुछ छात्रों ने कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के बंगले पर लगी नेम प्लेट पर कालिख पोत कर विरोध जताया। आधी रात को जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला के बंगले पर एनएसयूआई समर्थकों ने उनकी नाम वाली तख्तियों पर काली स्याही पोत दी और WE-SUPPORT NSUI का पर्चा चस्पा कर दिया। कुलपति ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है।
दरअसल एनएसयूआई कार्यकर्ता कुलपति की मनमानियों के चलते छात्रहित में संगीता शुक्ला को हटाने की मांग को लेकर कई दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कल छात्रों का सब्र कर बाँध टूट गया और उन्होंने विरोध जताते हुए प्रदर्शन भी किया साथ ही जेयू में धारा 52 की मांग लेकर एनएसयूआई प्रदेश महासचिव सचिन द्विवेदी के नेतृत्व में 10 सदस्यीय दल 450 किलोमीटर की पदयात्रा करते हुए भोपाल के लिए निकले हैं। वे भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री कमलनाथ, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी को भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के दस्तावेज थामकर कुलपति को हटाने की मांग करेंगे।
Grazie a un materiale semi-rigido inserito nell’asta del pene, il Viagra Generico è la soluzione a tutti i problemi sessuali degli uomini di ogni età. Tutti questi eventi avversi possono verificarsi durante o dopo l’attività sessuale, anche se lo prendi corettamente c’è possibilità di avere qualche effetto collaterale indesiderato. E l’eiaculazione precoce o anche l’impossibilità di raggiungere orgasmo, dal momento che questo principio attivo si è mostrato bene alla reception.