छतरपुर।जतारा जनपद के चंदेरा गांव में खेत पर गेहूं की थ्रेसिंग करवा रहे राजाराम का गेहूं की पूर थ्रेसिंग में भरते समय उसका हाथ भी थ्रेसर में जा घुसा। कुछ ही सेकंड में उसका आधे से ज्यादा शरीर थ्रेसर के अंदर चला गया। उसका एक हाथ कट कर बाहर गिरा। थ्रेसर के अंदर ही राजाराम की मौत हो गई। परिजनों से घटना के संबंध में चंदेरा थाने में जानकारी दी। थाना निरीक्षक प्रदीप सर्राफ ने घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा बनाकर पीएम के लिए शव काे भेज दिया। राजाराम इकलौता सहारा था जो परिवार का भरण पोषण करता था। लोगों ने शासन से राजाराम के परिवार को भरण पोषण के लिए आर्थिक मदद उपलब्ध करवाने की मांग की है।
