National Politics

गोरखपुर में पुलिस ने सांसद समेत सपाइयों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

गोरखपुर। पुलिस ने गुरुवार को गोरखपुर सदर सीट से सपा सांसद प्रवीण निषाद समेत पार्टी कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। महिलाओं तक को पुलिस ने नहीं बख्शा और उनपर भी लाठियां बरसायीं।

सपा सांसद और कार्यकर्ता 13 प्वॉइंट आरक्षण के खिलाफ गोरक्षनाथ पीठ के पास बने पुल पर प्रदर्शन कर रहे थे। वे पीठ की तरफ बढ़ने लगे तो पुलिस ने सभी को रोकने की कोशिश की।

पुलिस का दावा है कि रोकने पर सपाइयों ने पथराव किया। उन्हें तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया गया।

सपा का आरोप है कि सांसद को घेरकर पुलिसकर्मियों ने लाठी बरसायी, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply