खंडवा!! लोकसभा निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जिले के हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 6 मई को मतदान सम्पन्न होगा। इसके लिए जिला मुख्यालय स्थित डाइट परिसर से आज सुबह मतदान दल रवाना हुए। मतदान सामग्री वितरण स्थल पर ड्यूटी से अनुपस्थित मतदान अधिकारी योगेश बिड़ला ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले द्वारा निलंबित करने के आदेश जारी किए गए। एक अन्य मतदान अधिकारी क्रमांक-3 रूपेश नीलगड़े सहायक ग्रेड-3 भूमि संरक्षण कार्यालय खण्डवा शराब के नशे में ड्यूटी पर उपस्थित हुए उनका मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें भी निलंबित करने के आदेश जारी किए तथा उनके स्थान पर तत्काल रिजर्व अधिकारियों को मतदान दल के साथ रवाना किया गया। इसके अलावा स्वतंत्र शर्मा, सहायक ग्रेड-3 जनपद पंचायत बलड़ी के अनुपस्थित रहने पर उनकी एक वेतन वृद्धि रोकने के आदेश भी जारी किए गए है।
कलेक्टर गढ़पाले ने रोशनी, झिंझरी सहित विभिन्न मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विशेष गढ़पाले ने हरसूद विधानसभा क्षेत्र में मतदान से एक दिवस पूर्व हरसूद विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने झिंझरी, पटाजन, बागड़ा व रोशनी के मतदान केन्द्रों को देखा तथा वहां तैनात पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारियों से मतदान की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने भ्रमण के दौरान ग्राम बागड़ा के निकट सड़क दुर्घटना में घायल दो यात्रियों को शासकीय वाहन से निकटतम उप स्वास्थ्य केन्द्र भिजवाकर उनके उपचार की व्यवस्था कराई। कलेक्टर गढ़पाले ने हरसूद के नियंत्रण कक्ष का भी निरीक्षण किया तथा कम्यूनिकेशन टीम में तैनात महिला कर्मचारियों से चर्चा की और उन्हें निर्देश दिए कि मतदान के दिन पूरी तरह सजग रहकर प्राप्त हर संदेश को संबंधित अधिकारी तक तत्काल पहुचाएं। उन्होंने खालवा के शासकीय अस्पताल में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी डी.के. नागेन्द्र, सहायक रिटर्निंग अधिकारी पार्थ जायसवाल भी मौजूद थे।