Bhopal

चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी फितरत है:दिग्विजय सिंह

भोपाल. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से प्रदेश की सबसे मुश्किल सीट से चुनाव लड़ने की अपील की थी.

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि धन्यवाद कमलनाथ जी को जिन्होंने मप्र में कांग्रेस की कमजोर सीटों पर लड़ने का आमंत्रण दिया. उन्होंने मुझे इस लायक समझा मैं उनका आभारी हूं.

‘दिग्गी राजा’ के नाम से लोकप्रिय पार्टी महासचिव ने सोमवार को ट्वीट करके कहा, ‘राघौगढ़ की जनता ने 1977 में जनता पार्टी की लहर के दौर में भी मुझ पर भरोसा जताया और जीत दिलाई. चुनौतियों को स्वीकार करना मेरी फितरत है.

मेरे नेता राहुल गांधी जी जहां से कहेंगे, मैं वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं.’

मैं राघौगढ़ की जनता की कृपा से ७७ की जनता पार्टी लहर में भी लड़ कर जीत कर आया था. चुनौतीयों को स्वीकार करना मेरी आदत है. जहॉं से भी मेरे नेता राहुल गॉंधी जी कहेंगे मैं लोक सभा चुनाव लड़ने तैयार हूँ. नर्मदे हर.

उल्लेखनीय है कि सात दिसम्बर 1993 से आठ दिसम्बर 2003 तक की अवधि में मध्यप्रदेश में 10 साल तक कांग्रेस की सत्ता का केंद्र बिंदु रहे सिंह ने तीसरी बार सरकार बनाने में असफल रहने के कारण स्वयं को प्रदेश की राजनीति से किनारा कर लिया था.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply