लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान हो चुका है। कांग्रेस, बीजेपी समेत सभी दल चुनाव प्रचार में कूद पड़े हैं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने चेन्नई में अपनी पार्टी के लिए चुनाव प्रचार किया। यहां कॉलेज छात्राओं से बात करते हुए राहुल ने पीएम मोदी और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कितनी बार आपने पीएम को इस तरह से 3000 महिलाओं के बीच बात करते देखा है? क्या आपने कभी उन्हें ऐसे, हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार देखा है? पीएम ने राफेल डील पर चुप्पी साध रखी है लेकिन देश जानता है पीएम ने राफेल डील में क्या किया।
राहुल ने कहा कि रॉबर्ट वाडरा पर आप जो कार्यवाही करना चाहते हैं करें, आपके पास सभी संसाधन हैं लेकिन क्या कभी पीएम ने खुद राफेल पर एक शब्द भी बोला है?
रॉबर्ट वाडरा जांच में सहयोग कर रहे हैं लेकिन पूरा देश जानता है कि पीएम ने राफेल डील में क्या किया लेकिन फिर भी उन्होंने चुप्पी साध रखी है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “मोदी सरकार का नजरिया उत्तर भारत के पक्ष में ज्यादा है, हम मानते हैं कि देश के सभी भाग जरूरी हैं। मुझे लगता है कि हमारे देश के सबसे बड़े नेतृत्व में दक्षिण भारत का योगदान होना काफी जरूरी है। हमारे यहां पी चिदंबरम जी ने 10 साल तक देश के आर्थिक तंत्र को दिशा दी है। हम चाहते हैं कि देश के हर भाग की पहुंच, उनकी एक आवाज दिल्ली में हो।
राहुल ने कहा कि इन दिनों भारत में एक विचारधारा की लड़ाई चल रही है। यह दो विचारधाराओं के बीच की जंग है। एक विचारधारा देश को एक करने के पक्ष में है और चाहती है कि सभी देशवासी आपस में खुशी से रहें और किसी एक आइडिया से डॉमिनेटड न हों।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं की स्थिति के मामले में दक्षिण भारत के हालात उत्तर भारत से बेहतर हैं लेकिन हमें और भी आगे बढ़ने की जरूरत है, यह जरूरी है कि महिलाओं को पुरुष के समकक्ष लाया जाए लेकिन समस्या रवैये कि है, अगर आप महिलाओं के लिए सही रवैया नहीं अपनाएंगे तो कुछ नहीं बदलेगा।
17वीं लोकसभा की 543 सीटों के लिए चुनाव तारीखों का ऐलान हो चुका है। चुनाव सात चरणों मे कराए जा रहे हैं। पहले चार चरणों का चुनाव अप्रैल के महीने में 11, 18, 23 और 29 तारीख को होगा। बाकी तीन चरण मई में 6, 12 और 19 तारीख को कराए जाएंगे। वोटों की गिनती 23 मई को होगी।