छतरपुर।नजरबाग ग्राउंड पर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में राजस्थान और उत्तरप्रदेश के बीच मुकाबला हुआ। राजस्थान के खिलाड़ियों ने सात विकेट से मैच जीत लिया। टूर्नामेंट के शुभारंभ के पहले दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने राष्ट्रध्वज लेकर राष्ट्रगान गाया। इसके बाद मैच की शुरूआत की गई। दोपहर एक बजे उत्तरप्रदेश और राजस्थान के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। उत्तरप्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 140 रन का टारगेट दिया। जिसमें खिलाड़ी पायल ने 47 बॉल में सबसे ज्यादा 58 रन बनाए और सिखा ने दो विकेट लिए। इसके बाद जबाव में उतरी राजस्थान की टीम ने ताबड़तोड़ बेटिंग करते हुए रनों की बारिश कर दी। इस दौरान खिलाड़ी सोनिका ने 37 बॉल में 62 रन बनाए। राजस्थान टीम ने 18 ओवर में ही सात विकेट से मैच जीत लिया और मेन ऑफ द मैच व सिरीज सोनिका को दी गई।
