Latest News National

छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 9 ट्रेन रद्द, इन दो ट्रेनों के मार्ग बदले

रायपुर। ओडिशा और आंध्र प्रदेश से होकर गुजरने वाले फेनी चक्रवात का असर छत्तीसगढ़ में देखने को मिल रहा है, क्योंकि ओडिशा से आने वाली नौ गाड़ियों को अलग-अलग तारीख को आपदा प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से रद कर दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ दो गाड़ियों को परिवर्तित किया गया है। वहीं गाड़ियों में अचानक परिवर्तन होने की वजह से स्टेशन में यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रेलवे द्वारा यात्रियों को टिकट रद कर सौ फीसद रिफंड किया जा रहा है।

गुरुवार को इतनी गाड़ियां रद

– पुरी से हरिद्वार के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस रद ।

– पुरी से अजमेर जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18421 पुरी-अजमेर एक्सप्रेस रद।

– बालसाड से पुरी जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22909 बालसाड-पुरी एक्सप्रेस रद थी।

अलग-अलग तारीख को गाड़ियां रहेंगी रद

– पुरी से अहमदाबाद के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 12843 पूरी-अहमदाबाद एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।

– पुरी से हरिद्वार जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।

– पुरी से सांईं नगर शिर्डी के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18407 पुरी-साईं नगर शिर्डी एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।

– पुरी से दुर्ग के लिए छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18425 पुरी-दुर्ग एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।

– अजमेर से पुरी जाने वाली ट्रेन क्रमांक 18422 अजमेर-पुरी एक्सप्रेस सात मई को रद रहेगी

– पुरी से गांधीधाम जाने वाली ट्रेन क्रमांक 22974 पुरी-गांधीधाम एक्सप्रेस चार मई को रद रहेगी ।

– दुर्ग से पुरी छूटने वाली ट्रेन क्रमांक 18426 दुर्ग-पुरी एक्सप्रेस तीन मई को रद रहेगी ।

इतनी गाड़ियां चलेंगी परिवर्तित मार्ग से

विशाखापटनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस गुरुवार को परिवर्तित मार्ग से विजयवाड़ -तितलागढ़-संबलपुर होते हुए चलाई गई। वहीं तीन मई को सिकंदराबाद-कामाख्या एक्सप्रेस काजीपेट-बल्लारशाह -नागपुर-झारसुगुड़ा होकर चलेगी ।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply