उज्जैन। महाकाल थाना क्षेत्र अंतर्गत गणेश कालोनी निवासी एक युवक की दिन दहाडे धारदार हथीयारो से लेस आरोपियों ने चाकूओं से गोदकर निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी।महाकाल थाना प्रभारी अरविंद सिंह तोमर के अनुसार गणेश कालोनी में रहने वाले राजकुमार नामक युवक के परिवार की महिला के साथ योगेन्द्र उर्फ बल्लू पिता रघु चौरसिया निवासी गणेश कालोनी के द्वारा छेड़खानी कर दी गई थी। इस बात से राजकुमार व उसके परिजन बुरी तरह से खफा थे।राजकुमार अपने साथियों के साथ योगेन्द्र को खोजता हुआ पहुंचा। जैसे ही योगेन्द्र ने राजकुमार और उसके साथियों को चाकुओं से लेस देखा तो उसने दौड़ लगा दी। लेकिन राजकुमार और उसके साथी मौत बनकर उस पर टूट पड़े। योगेन्द्र सहायता के लिए चीखता चिल्लाता रहा लेकिन हमलावर उसके शरीर को चाकुओं से गोदते रहे और वे तब तक उसे मारते रहे जब तक की उसने दम नहीं तोड़ दिया। इधर घटना की सूचना मिलते ही महाकाल पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमलावरों के ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी। परंतु कोई भी हाथ नहीं आया। पुलिस ने हत्या में शामिल युवकों के परिजनों को पूछताछ के लिए थाने में बिठाया है। ताकि उन तक पहुंचने के लिए ठिकानों का पता मिल सके।
