Bhopal Latest News

छोला मंदिर पुलिस ने डकैती की योजना बनाते हुए  तीन कुख्यात बदमाश किए गिरफ्तार, 2 बदमाश फरार

🔹गिरोह से 7 पिस्टल/कट्टे एवं धारधार हथियार बरामद

🔹सभी बदमाशों के विरूद्ध विभिन्न थानों दर्ज है कई अपराधिक मामले

🔹कोच फैक्ट्री में डकैती डालने की थी प्लानिंग

भोपाल:लोकसभा चुनाव के संदर्भ में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु   बदमाशों की धरपकड़, फरार आरोपियों की गिरफ्तारी करने हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए हैं।

छोला मंदिर पुलिस द्वारा गठित टीम को डकैती की योजना बना रहे गैंग को भारी मातत्रा में अवैध हथियार बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई हैं।

पुलिस टीम को बीती दरम्यानी रात्रि मुखबिर द्धारा सूचना प्राप्त हुई कि कुछ बदमाश किसी बडी वारदात अंजाम देने की नियत से कोच फेक्ट्री रोड पर अंधेरे में बैठे है एवं उनके पास घातक हथियार भी है। प्राप्त सूचना तस्दीक हेतु तत्काल टीमो को व्यक्तियों के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर दो टीम धरपकड़ व दबिश हेतु थाना प्रभारी छोला मंदिर श्री आर.एस रेंगर के नेतृत्व में तथा दूसरी टीम उनि. एपी. यादव के नेतृत्व में तत्काल रवाना की गई।

मुखबिर के बताये अनुसार पुलिस टीम द्वारा मौके पर रवाना होकर घेराबंदी कर तीन बदमाशो को पकडा और मौके पर ही तलाशी लेकर नाम पता पूछा जिन्होने अपना नाम क्रमशः 1) राजा उर्फ धर्मेन्द्र परिहार पिता रतन सिंह परिहार उम्र 28 साल निवासी गली नं. 05 व्दारिका नगर थाना बजरिया भोपाल 2) रवि वाथम पिता कैलाश वाथम उम्र 19 साल निवासी म.नं.161 लक्ष्मी नगर थाना छोला मंदिर भोपाल 3) अंकित उर्फ प्रदुम्न पाठक पिता स्वामी प्रसाद पाठक उम्र 19 साल निवासी म.नं. 516 शिवनगर फेस 2 छोला मंदिर बताया तथा अयोध्या बायपास रोड स्थित गणेश पेट्रोल पंप को लूटने की योजना बनाना बताया। जबकि दो बदमाश विनय व बलराम अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गये। बदमाशों के पास से कुल 7 फायर आर्म्स व अन्य सामग्री जप्त की गई, जिस पर थाना छोला मंदिर पुलिस द्धारा अपराध क्रं. 374/19 धारा 399, 402 भादवि व 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण:-

1 राजा उर्फ धर्मेन्द्र परिहार पिता रतन सिंह परिहार उम्र 28 साल निवासी गली नं. 05 व्दारिका नगर थाना बजरिया भोपाल थाना बजरिया, थाना छोला मंदिर में कुल 10 अपराध जिसमें 02 चोरी, 01 नकबजनी, 01 लूट 01 डकैती तथा अन्य अपराध।

2 रवि वाथम पिता कैलाश वाथम उम्र 19 साल निवासी म.नं.161 लक्ष्मी नगर थाना छोला मंदिर भोपाल।

3 अंकित उर्फ प्रदुम्न पाठक पिता स्वामी प्रसाद पाठक उम्र 19 साल निवासी म.नं. 516 शिवनगर फेस 2 छोला मंदिर, थाना छोला मंदिर में 04 अपराध जिसमें 02 मारपीट 01 लूट तथा 01 डकैती।

बदमाशों से बरामद हथियार:-

रिवाल्वर- 02 , पिस्टल – 01, कट्टे -04, जिन्दा कारतूस- 05, चाकू –1

फरार आरोपी:-

1 विनय उपाध्याय पिता गिरीश उपाध्याय उम्र 20 साल निवासी शिवनगर फेस 2 थाना छोला मंदिर भोपाल, थाना निशातपुरा, ऐशबाग, छोला मंदिर, पिपलानी में कुल 09 अपराध जिसमें 01 मारपीट, 01 चोरी, 06 लूट, 01 आर्म्स एक्ट।

2 बलराम पंडित पिता कन्हैया लाल पंडित उम्र 27 साल निवासी शिवशक्ति नगर थाना छोला मंदिर भोपाल। थाना निशातपुरा में 02 अपराध जिसमें 01 लूट व 01 आर्म्स एक्ट।

सराहनीय भूमिका:-

उक्त कार्यवाही में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक निशातपुरा संभाग श्री लोकेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में थाना प्रभारी छोला आर.एस रैगर, उनि- एचएल तिवारी, उनि- ए पी यादव, उनि- विनोद पंथी, उनि- वीरेन्द्र कुमार, उनि- दीवान सिंह, प्रआर- 2287 सुनील पटेल, आर- 2912 युवराज, आर-1641 सुजीत पटेल, आर-1616 राजेन्द्र राजपूत, आर- 385 प्रदीप तिवारी, आर-2913 मनोहर कल्मोदिया, आर-185 अमर शुक्ला की महत्तपूर्ण भमिका रही।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply