Latest News Madhya Pradesh

जिले में कोमा में चली जाएगी भाजपा:बोधसिंह भगत

निर्दलीय मैदान में उतरे भाजपा सांसद बोधसिंह भगत

बालाघाट।बालाघाट-सिवनी क्षेत्र से भाजपा सांसद बोधसिंह भगत ने नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 9 अप्रैल को निर्दलीय नामांकन दाखिल कर पार्टी के खिलाफ खुली बगावत का बिगुल फूंक दिया है।हजारो कार्यकर्ताओ के लाव-लश्कर के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे बोधसिंह भगत ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया।इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए बोधसिंह भगत ने कहा कि वे अन्याय व अत्याचार भ्र्ष्टाचार के खिलाफ निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे है।सांसद रहते हुए हमने हमेशा जनहित के मुद्दे उठाए है।और आगे भी उठाते रहेंगे।नकली खाद बीज जो जिले में बांटा जा रहा था।हमने उसके खिलाफ आवाज उठाई।भाजपा द्वारा टिकीट नही कांटे जाने पर बोधसिंह भगत ने कहा कि एक व्यक्ति विशेष के कारण हमारी टिकीट कटी है।उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि धनबल के प्रभाव में उनकी टिकीट कांटी गई है।बोधसिंह भगत ने बताया कि मैं निर्दलीय चुनाव लड़ रहा हु,इसलिए नैतिकता के आधार पर मैने भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा लिख दिया हु।जिसे अध्यक्ष जी को प्रेषित कर रहा हु।बोधसिंह भगत के साथ आधा दर्जन लोगों द्वारा भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया गया है।वही उन्होंने बताया कि जितने भी लोग हमारे साथ खड़े है वे पार्टी से इस्तीफा देंगे।इससे भाजपा को नुकसान होने के सवाल पर बोधसिंह भगत ने कहा कि भाजपा बालाघाट जिले में कोमा में चली जाएगी।नामांकन भरने के पूर्व स्थानीय तुरकर भवन में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ।जहा सांसद बोधसिंह भगत ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिले में कुछ लोग ऐसे है जो नही चाहते बोधसिंह भगत दुबारा सांसद बने।इसीलिए उन्होंने धनशक्ति की ताकत से मेरा टिकीट कटवा दिया।लेकिन इस अन्याय के खिलाफ आप सब लोगो के साथ मिलकर आपके सहयोग से लड़ना है।भाजपा ने मुझे टिकीट नही दिया,लेकिन आज मैं जनता की टिकीट पर चुनाव लड़ रहा हु।जिसके बाद तुरकर भवन से कार्यकर्ताओ द्वारा एक विशाल रैली निकाली गई।जो हनुमान चौक पहुंची जहां बोधसिंह भगत ने हनुमान मंदिर में आशीर्वाद लिया।फिर रैली सुभाष चौक होते हुए कालीपुतली से वापस तुरकर भवन पहुंची।नामांकन रैली में बड़ी संख्या में जिले भर से आए बोधसिंह समर्थक कार्यकर्ता शामिल हुए।भाजपा के कई पदाधिकारियों सहित कई सक्रिय कार्यकर्ता भी नामांकन रैली में पार्टी का साथ छोड़ बोधसिंह भगत के साथ खड़े दिखे।जिनमे सिवनी से आए भाजपा नेता सतीश शुक्ला,रंजीत साहू,आंनद कोछड़,योगेश नगपुरे,वारासिवनी भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष रमेश ठाकरे,बोधसिंह भगत के कट्टर समर्थक माने जाने वाले खैरलांजी मंडल अध्यक्ष बुधराम बिसेन मिश्रीलाल कटरे,जनपद सदस्य खैरलांजी ललित ठाकुर,गज्जू ठाकुर,अंजू शर्मा,अनीश बेग,वीरू ठाकुर,मनीष मिश्रा,समीर सोमू शुक्ला,मनीष खंडेलवाल,विकास पंडोरिया,जगदीश नेमा,आशीष अर्जें,देवेंद्र एरके,अमित सिंह बैस,रणधीर बिसेन,मेंढकी सरपंच सचिन बिसेन,अजय बांगरे,मनोज बोपचे,जीतू नगरगड़े,जुनेन्द्र खोब्रागडे,प्रवीण खरोले सहित बड़ी संख्या में बालाघाट-सिवनी संसदीय क्षेत्र के कई भाजपा कार्यकर्ता भी शामिल रहे।रैली में शामिल कार्यकर्ता विकास की बात,बोधसिंह भगत के साथ,बोधसिंह भाऊ आगे बढ़ो,हम तुम्हारे साथ है लिखी तख्तियां लेकर बोधसिंह भगत के समर्थन में नारे लगाकर उत्साह बढाते रहे।रैली नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची,जहा सांसद बोधसिंह भगत ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन दाखिल करने के बाद बोधसिंह भगत रैली में शामिल से बेहद ही आश्वस्त नजर आए।उन्होंने अपनी रैली को मिले अपार जनसमर्थन को ऐतिहासिक बताते हुए लोकसभा चुनाव जीतने का दावा भी किया।

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply