Latest News Madhya Pradesh

जीआरपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता।आठ माह पूर्व चोरी हुई विदेशी पिस्टल बरामद,

उज्जैन विगत 8 माह पूर्व अवंतिका एक्सप्रेस के एसी कोच में सफर कर रहे यात्री के बैग से चोरी की गई यूएसए मेड पिस्टल मय राउंड मैगजीन कीमत ₹20 लाख चोरी हो गई थी ।जीआरपी पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद एक अंतर राज्यिय आरोपी को गिरफ्तार कर पिस्टल राउंड व मैगजीन बरामद कर ली है।
इस संबंध में जीआरपी पुलिस ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि दिनांक 7/ 7/0 18 को फरियादी संजय राय निवासी सूरत अवंतिका एक्सप्रेस के H A1 कोच में अपने परिवार के साथ सूरत से उज्जैन तक की यात्रा कर रहे थे। उज्जैन पहुंचने पर उन्होंने अपने सामान की तलाशी ली तो एक बैग हल्का महसूस हुआ उस पर खोलकर देखा गया तो उसमें रखी लाइसेंसी पिस्टल यूएसए मेड में 10 राउंड भरे हुए थे व एक मैग्जीन जिसमें 10 राउंड थे नदारद मिले ,इस पर जीआरपी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी ।

पुलिस ने विवेचना के दौरान फरियादी द्वारा उसके कोच में 16 नंबर बर्थ पर यात्रा करने वाले एक सरदार पर शंका जाहिर की थी ,अनुसंधान के दौरान रेलवे से अवंतिका ट्रेन के उपरोक्त कोच का रिजर्वेशन चार्ट प्राप्त कर संदेही की जानकारी निकालने पर उक्त संदेही का नाम हरेंद्र सिंह उर्फ हरविंदर पिता सुरेंद्र सिंह निवासी दिल्ली की जानकारी प्राप्त हुई ।संदेही का रिजर्वेशन फॉर्म भी रेलवे से प्राप्त किया गया जिसमें संदेही द्वारा चालाकी पूर्वक गलत टेलीफोन नंबर का उल्लेख किया गया था ।तकनीकी साक्ष्य एकत्रित करने के पश्चात उक्त हरविंद्र सिंह उर्फ हरेंद्र सिंह की काफी तलाश करते हुए उसे ग्राम हल्दौर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश वार्ड क्रमांक 21 का पार्षद होने के अलावा ,इसी प्रकार चलती ट्रेन में चोरी करने पर अपराधी होना पाया गया था। जिसके विरुद्ध वर्ष17- 18 में जीआरपी विजयवाड़ा ,जीआरपी गुदूर आदि में 10 अपराधों में अपने सहयोगी रिंकू कुमार के साथ गिरफ्तार हो ना पाया गया था ।जहां से जमानत होने के पश्चात लगातार फरार रहकर इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा था ।आरोपी की तलाश करने के पश्चात भी उसके निवास पर कई बार दबिश देने के बाद भी वह नहीं मिल पा रहा था। दिनांक 23 /2/019 को आरोपी के जीआरपी नागपुर में गिरफ्तार होने की सूचना मिलने पर मिलने पर जीआरपी उज्जैन के अपराध क्रमांक 169 / 18 धारा 380 भा द वि में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।आरोपी के काफी शातिर प्रवृत्ति का होने से पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर द्वारा उपरोक्त आरोपी से पूछताछ करने एवं माल की बरामदगी की कार्रवाई हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेल इंदौर द्वारा उप पुलिस अधीक्षक मह रेल उज्जैन के निर्देशन में जीआरपी रेल इंदौर के साईं बर एवं क्राइम प्रभारी उपनिरीक्षक अजय मिश्रा ,संतोष केरकेटा, ने एक विशेष टीम का गठन किया गया था ,जिसके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी हरविंदर से पूछताछ कर मात्र 36 घंटे में हलादौर जा कर आरोपी के घर से उसके द्वारा मंदिर में छुपाकर रखी गई चोरी की पिस्टल कीमत ₹20 लाख मय जीवित 20 राउंड दो मैगजीन के साथ बरामद करने में सफलता प्राप्त की ।इस कार्रवाई में साइबर एवं क्राइम प्रभारी उपनिरीक्षक अजय मिश्रा, उप निरीक्षक संतोष केरकेटा ,जीआरपी उज्जैन सहायक उपनिरीक्षक कालीचरण टंडन ,आरक्षक महेश ,आरक्षक दिलीप खत्री ,आरक्षक शैलेंद्र ,आरक्षक विजय बहादुर ,की सराहनीय भूमिका रही।
आरोपियों की गिरफ्तारी एव

माल बरामदगी पर पुलिस महानिदेशक रेल भोपाल द्वारा ₹30,000 का इनाम पूर्व से ही घोषित किया गया था

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply