इंदौर। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 86 लाख रुपए बरामद किए। कार में दो लोग सवार थे जिन्होंने खुद को गोल्ड कारोबारी बताया। करोबारियों के अनुसार ये लोग रुपए लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे थे।जानकारी के अनुसार तीन पुलिया स्थित विवेक ज्वेर्ल्स के मालिक निखिल सोनी और उनके यह काम करने वाले सेल्समैन व्यंकटेश लड्डा नकद रुपए लेकर अपनी कार से कहीं जा रहे थे। तभी सूचना पर एसएसटी टीम ने गाड़ी क्रमांक एमपी 09 सीएक्स 0957 को रोक लिया। गाड़ी की चेकिंग के दौरान टीम को 86 लाख रुपए नकद मिले। टीम इन्हें लेकर एमआईजी थाने पहुंची।पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे सोने के कारोबारी हैं ओर ये रुपए बैंक में जमा करवाने जा रहे थे।
