रतलाम। ग्राम कुंदियापाड़ा घाट पर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से एक महिला की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इनमें से गंभीर रूप से घायल हुए 8 घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना के बाद चालक मौके से भाग गया। जानकारी के अनुसार राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के ग्राम कदवाली थाना पाटन निवासी धूलिया पिता फूला चारेल का बीमारी से निधन हो गया था। उनके परिजन और रिश्तेदार कुंडियापाड़ा के समीप स्थित माही नदी में उनकी अस्थियां विसर्जित करने के लिए मंगलवार को ग्राम पाटन से ट्रैक्टर- ट्रॉली में सवार होकर कुंडियापाड़ा जा रहे थे।कुंडियापाड़ा के पास स्थित घाट पर चालक ने ट्रैक्टर असंतुलित होकर पलट गया।जिससे सजनबाई पति नानजी चारेल निवासी ग्राम कदवाली की मौत हो गई और 20 अन्य लोग घायल हो गए।
