खंडवा।तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर के संगम घाट पर बुधवार देर रात करीब 11 बजे एक डंपर का ब्रेक फेल होने से वो झोपड़ी में घुस गया। इस घटना में झोपड़ी के अंदर सो रहे मंगीता पति शब्बीर बारेला, निवासी टिगरिया जिला खरगोन और उसके पुत्र शिवम और सोहन की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि डंपर नए पुल के निर्माण कार्य में लगा था। ड्राइवर जब उसे लेकर जा रहा था तभी ब्रेक फेल हो गया, उसने डंपर को रोकने के प्रयास किए लेकिन तब तक वह झोपड़ी में सो रही महिला और उसके दो बच्चों के ऊपर चढ़ गया।
