देवास। बरोठा में बाइक से शादी समारोह में बाइक से जा रहे परिवार को डम्फर ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला की मौके पर मौत हो गई।जानकारी के अनुसार बोरखेड़ा से बाइक पर रविवार सुबह 7 बजे एक परिवार सिरोलिया शादी समारोह में शामिल होने जा रहा था। तभी बरोठा के पास डंपर एमपी 41 एचए 1489 ने बाइक को जोरदा टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार महिला रीना पति धर्मेन्द्र डंपर के पहिये की चपेट में आ गई और रीना की मोके पर ही मौत हो गई। महिला के पति और दोनों बेटे यह देकर रोने लगे।गुस्साए लोगों ने डम्फर पर पथराव कर दिया । सूचना मिलने पर बरोठा पुलिस मौके पर पहुंची और चालक राधेश्याम चौहान निवासी राजोदा को पकड़ा और डंपर जब्त कर लिया है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है
